Bharatiya Janata Party national president JP Nadda today congratulated all the workers of his party on the 40th foundation day of the BJP. Along with this, he praised the veteran BJP leader and the Prime Minister of the country, Narendra Modi, saying that the way he is handling the country in this era of epidemic is a great compliment.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज बीजेपी के 40 वे स्थापना दिवस के दिन अपनी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के दिग्गज नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि महामारी के इस दौर में वो देश को जिस प्रकार से संभाल रहे हैं वो काबिले तारीफ है.
#BJPFoundationDay #JPNadda #oneindiahindi